10 May 2024
क्रेडिट- संजीदा शेख
9 साल की शादी के बाद एक्ट्रेस संजीदा शेख और आमिर अली ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. दोनों की साढ़े 4 साल की बेटी है, जिसकी देखभाल संजीदा करती हैं.
साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था. उस दौरान संजीदा काफी ट्रेल हुई थीं. अब तलाक के तीन साल बाद एक्ट्रेस हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही हैं. इस बात को लेकर भी वो अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में संजीदा ने ट्रोलिंग पर बात की. उन्हें जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा- मैंने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सामने आकर बात नहीं की.
"मैं क्यों कैमरे पर ये सब करूंगी. मेरे पास अपने लोग हैं, जिनसे मैं अपना दुख-दर्द बांट सकती हूं. वो मुझे गाइड करते हैं. मुझे सही-गलत के बारे में बताते हैं."
"लोग बात करते हैं, उन्हें करने दो. मेरे पास जिंदगी में करने के लिए बहुत सारी बेहतर चीजें हैं, जिनपर मैं अपना फोकस कर सकती हूं. मैं अपनी बेटी की परवरिश अच्छे से कर रही हूं. मेरे पास काम है."
"मेरी बेटी मुझे ताकत देती है. मुझे काम करने के लिए मोटिवेट करती है. आपकी जिंदगी में जो होता है, उसे अपनाओ और आगे बढ़ जाओ."
"मैंने ये सब अपनी मां से सीखा है. वो बहुत ताकतवर महिला हैं. मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखी हैं." इतना कहते हुए संजीदा थोड़ी इमोशनल भी हो जाती हैं.