11 May 2024
क्रेडिट- संजीदा शेख
टीवी इंडस्ट्री की जानी- मानी एक्ट्रेस संजीदा शेख फिल्म और ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. हाल ही में इन्हें वेब सीरीज 'हीरामंडी' में वहीदा के रोल में देखा गया.
पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो संजीदा, एक्टर हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को लगभग कन्फर्म किया.
संजीदा ने कहा- मेरी जिंदगी में प्यार की कमी नहीं. और इंसान को प्यार बार-बार हो सकता है. और ये दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज भी होती है.
"मुझे लगता है कि अगर आपको सही इंसान से प्यार मिलता है तो उसे रखना चाहिए. उस इंसान के साथ आप हर खूबसूरत पल बिताओ."
"आपको अपनी जिंदगी में एक ऐसे इंसान की जरूरत होती है जो आपको पूरा करे. मेरी बेटी है, मैं उससे भी बहुत प्यार करती हूं. शायद मैं उस प्यार को शब्दों में बयां न कर सकूं."
"मैं समझ पा रही हूं कि आप किस ओर सवाल का इशारा कर रहे हैं. पर मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि प्यार मिल जाता है. प्यार खूबसूरत होता है."
बता दें कि संजीदा शेख की 4 साल की बेटी है जो सरोगेसी से हुई थी. आमिर अली संग इनका तलाक साल 2021 में हुआ था. तबसे ये बेटी की परवरिश अकेले कर रही हैं.