सलमान के शो में आएगी कपूर खानदान की बहू! करोड़ों की मालकिन, भुला पाएंगी लग्जरी?

9 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सुनने में आया है महीप कपूर भी सलमान खान के रियलिटी शो का हिस्सा होंगी.

BB ओटीटी में दिखेंगी महीप

बॉलीवुड के नामी कपूर खानदान की बहू रियलिटी शो में आ रही है. यही सुनकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. हालांकि अभी महीप का नाम ऑफिशियल नहीं हुआ है.

पेशे से महीप ज्वैलरी डिजाइनर और एंटरप्रन्योर हैं. वे फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के दोनों सीजन्स में दिखी हैं. शो में उनका सैसी और क्लासी स्वैग सभी ने पसंद किया.

दो बड़े बच्चों (जहान और शनाया) की मां महीप इस उम्र में भी बेहद फिट और जवां लगती हैं. किलर लुक्स के साथ वे फैशनिस्टा भी हैं.

स्टाइल के मामले में महीप बॉलीवुड हसीनाओं को करारी टक्कर देती हैं. वो आलीशान लाइफ जीती हैं. उनके पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है.

कम लोग जानते हैं महीप एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. उन्होंने वीडियो सॉन्ग 'निगोरी कैसी जवानी है' में काम किया है.

महीप शादी से पहले बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन ये फिल्म नहीं बन पाई. फिर 1998 में उन्होंने अनिल कपूर के भाई संजय कपूर से शादी कर ली.

ज्वैलरी को लेकर महीप हमेशा पैशनेट रहीं. वे कई बॉलीवुड हीरोइनों के लिए ज्वैलरी डिजाइन कर चुकी हैं. महीप पति के प्रोडक्शन हाउस में डायरेक्टर भी हैं.