11 MAR 2025
Credit: Instagram
फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वालीं, एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी की जर्नी पर बात की है
महीप ने माना कि उन्होंने फिलर्स लिए थे, लेकिन इसके बाद उन्हें पछतावा ही हुआ, क्योंकि इससे उनका पूरा चेहरा बिगड़ गया था. हालांकि अब वो बोटॉक्स करवाती हैं, जिससे वो अच्छा फील करती हैं.
फिल्मफेयर से बातचीत में महीप कपूर ने कहा कि जब मैंने फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का पहला सीजन किया था, तब मुझमें एक मैजिक और मासूमियत थी.
मुझे ये भी नहीं पता था कि मेरा बैक कैसा दिखता है. कौन आपका बैक देखता है? लेकिन खुद को स्क्रीन पर देखने के बाद मैं ऐसी हो गई थी कि 'हे भगवान, मेरे बाल, मेरी पीठ... मुझे थोड़ा और वर्कआउट करने की जरूरत है.'
आप खुद को हर एंगल से देखते हैं और अचानक आप अलर्ट हो जाते हैं. सीजन 2 तक, मैंने फिलर्स लगवा लिए और मैं एक जोकर की तरह दिखने लगी. ये मुझे बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा था.
मुझे उन फिलर्स के इफेक्ट के हटने का इंतजार करना पड़ा. अब वो मेरे चेहरे से हट गए हैं, मैं फिर कभी फिलर्स नहीं लगवाऊंगी. मेरा चेहरा गोल है, और फिलर्स कुछ खास चेहरों पर ही सूट करते हैं.
महीप आगे बोलीं- लेकिन मैं बस उन महिलाओं को एक छोटी सी सलाह देना चाहूंगी, जो इसके बारे में सोच रही हैं- हमेशा किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं.
हालांकि महीप ने बोटॉक्स को बेहतर बताया और कहा कि ये आपके चेहरे को फ्रेश लुक देता है. फिलर एक ऐसा तरीका है जैसे कि एक पंक्चर टायर में हवा भरना.
लेकिन जब आप ज्यादा पंप करते हैं तो आप गुब्बारे की तरह दिखने लगते हैं और बोटॉक्स ऐसा है जैसे आप कपड़े आयरन करते हैं तो वो कड़क हो जाता है. ये झुर्रियां हटाता है. मुझे बोटॉक्स बहुत पसंद है.