'हर हर महादेव' संजय दत्त ने सावन में किया जलाभ‍िषेक, भक्ति में लीन 64वां बर्थडे

1 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भगवान शिव के भक्त हैं. एक्टर को अक्सर ही पूजा-अर्चना करते देखा जाता रहा है. 

संजय की शिव-पूजा

फिर सावन का मौका वो कैसे छोड़ सकते हैं. हाल ही में संजय ने कुछ फोटोज शेयर की जहां वो महादेव की भक्ति में लीन दिखे.

संजय ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'आज मैंने बहुत ही अच्छी शिव की पूजा की है. हर हर महादेव.'

संजय के इस पोस्ट पर पत्नी मान्यता ने भी रिएक्ट कर हर हर महादेव लिखा. वहीं फैंस ने उनके साथ शिव के जयकारे लगाए. 

संजय फोटोज में कई पंडितों के बीच नजर आए. उन्होंने अपने घर की छत पर ही ये पूजा रखवाई थी. शिवलिंग भी स्थापित करवाया.

परिवार के लोगों के बीच कराई इस पूजा में संजय सारी विधि करते दिखे. उन्होंने शिवलिंग पर टीका लगाया तो वहीं जलाभिषेक भी किया.

संजय दत्त ने हाल ही में अपना 64वां बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. पूरे फिल्मी दुनिया से लोगों ने भर भर के उन्हें बधाईयां दी.

वहीं पत्नी मान्यता ने स्पेशल वीडियो शेयर कर अपने प्यार भरे पलों की झलकियां दिखाई. साथ ही लिखा- आपने मेरे लिए आजतक जो किया उसे बयां नहीं किया जा सकता.

संजय के बर्थडे पर ही लियो फिल्म के मेकर्स ने उनका फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज किया. इस फिल्म में एक्टर विलेन एंटनी दास के किरदार में नजर आएंगे.