शानदार है मान्यता दत्त का ट्रांसफॉर्मेशन, 47 की उम्र में ढाती हैं कहर
47 साल की उम्र में मान्यता दत्त अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर हेडलाइंस में रहती हैं.
संजय दत्त की वाइफ मान्यता दो बच्चों, शहरान और इकरा की मां भी हैं.
दो बच्चे होने के बावजूद मान्यता ने खुद को जिस तरह से मेंटेन किया हुआ है. वो बेहद काबिले-ए-तारीफ है.
पहले के मुकाबले अब मान्यता दत्त काफी बदल चुकी हैं.
कुछ साल पहले तक मान्यता काफी साधारण दिखती थीं. पर अब वो ग्लैमरस हो चुकी हैं.
बढ़ती उम्र के साथ मान्यता ने खुद की पर्सनैलिटी में कई बड़े बदलाव किए हैं.
मान्यता को अकसर जिम में हार्ड कोर वर्कआउट करते हुए देखा जाता है.
मान्यता का मानना है कि अच्छी डाइट और एक्सरसाइज की बदौलत खुद को फिट रखा जा सकता है.
संजय दत्त की पत्नी का बदलता अवतार देख कर लगता है कि मानों उनकी बढ़ती उम्र थम सी गई हो.