बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
मान्यता आजकल बच्चों के साथ दुबई में रह रही हैं. पर क्योंकि बच्चों के स्कूल की अभी छुट्टियां हैं तो ऐसे में मान्यता, उनके साथ वेकेशन पर गई हुई हैं.
मान्यता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने फैन्स को वेकेशन की कुछ झलकियां दिखाई हैं.
स्विमिंग पूल में मान्यता ब्लैक, व्हाइट, मल्टीकलर, न जाने कितनी तरह की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं.
कुछ फोटो कोलाज में उनके साथ बच्चे भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह मान्यता और बच्चों के मालदीव वेकेशन का वीडियो है.
इसके अलावा मान्यता ने लंच और ब्रेकफास्ट के दौरान की भी कुछ फोटोज इस वीडियो में ऐड की हुई हैं.
शेड्स लगाए मान्यता का स्वैग काफी जबरदस्त दिख रहा है. पर इस वीडियो से संजय दत्त गायब नजर आ रहे हैं.
एक ओर फैन्स का संजू बाबा के लिए पूछना है कि आखिर वह वेकेशन पर परिवार के साथ क्यों नहीं?
वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों को मान्यता का बिकिनी लुक पसंद आ रहा है. कई लोगों की जुबान पर तो इन्हें देखकर 'चेहरा है या चांद खिला है' सॉन्ग है.