कभी C ग्रेड फिल्मों की हीरोइन थीं संजय दत्त की पत्नी, आज हैं करोड़ों की मालकिन

21 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

संजय दत्त और उनकी दूसरी पत्नी मान्यता दत्त की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है. दोनों की उम्र में 21 साल का फर्क है.

45 की हुईं मान्यता

लेकिन लोग शायद ही ये बात जानते होंगे कि एक वक्त ऐसा था जब वो B और C ग्रेड की फिल्मों की एक्ट्रेस थीं. 

मान्यता ने इस तरह की फिल्में शौक के लिए नहीं की थीं. दरअसल उनके पिता का देहांत हो गया था, जिसके बाद घर की जिम्मेदारी उनपर आ गई थी. 

मान्यता के फिल्मी करियर पर ब्रेक लग गया था. इसी बीच उन्हें प्रकाश झा की गंगाजल फिल्म में आइटम सॉन्ग का ऑफर मिला था. 

फिर मान्यता की मुलाकात संजय दत्त से हुई. उस वक्त एक्टर भी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. वहीं किसी और के साथ रिलेशनशिप में भी थे. 

लेकिन मान्यता ने उनका हर कदम साथ दिया. आखिर दो साल तक डेट करने के बाद दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से गोवा में गुपचुप शादी रचा ली. 

मान्यता अब तक अपना फैमिली बिजनेस संभालने लगी थीं. उनका फिल्मी करियर तो टेकऑफ नहीं कर पाया, लेकिन मान्यता एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन जरूर बन गईं.

मान्यता आज की डेट में करोड़ों की मालकिन हैं. उनका दुबई में शानदार बंगला है, खुद का NGO चलाती हैं. वो अक्सर मुंबई से दुबई ट्रैवल करती रहती हैं. 

मान्यता फिलहाल संजय दत्त प्रोडक्शन्स को भी हैंडल कर रही हैं. वो इस कंपनी की सीईओ हैं. उनकी नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर यानी 81 करोड़ के आसपास है.