संजय दत्त की फिल्म 'खलनायक' को आज भी फैंस खूब पसंद करते हैं. इस फिल्म में एक्टर ने कमाल का काम किया था. 4 सितंबर को इस फिल्म के 30 साल सेलिब्रेट किए गए.
संजय को लगा झटका
फिल्म 'खलनायक' में संजय को खूंखार अवतार में देखा गया था. लेकिन एक पल ऐसा भी आया था जब डायरेक्टर सुभाष घई ने सुपरस्टार को घागरा चोली पहना दिया था.
फिल्म के गाने 'चोली के पीछे क्या है' के लिए संजय ने घागरा चोली पहना था. अब एक इवेंट के दौरान एक्टर ने बताया कि सुभाष घई ने जब ये कपड़े उन्हें पहनने के लिए कहा तब उनका रिएक्शन क्या था.
संजय दत्त ने बताया, 'मेरी इस फिल्म से प्यार भरी यादें जुड़ी हैं. बल्लू के किरदार का पागलपन मेरी नहीं सुभाष जी की देन थी.' 'खलनायक' में संजय ने बलराम प्रसाद उर्फ बल्लू का किरदार निभाया था.
चोली के पीछे क्या है गाने की शूटिंग के लेकर वो बोले, 'जब मैं सेट पर बल्लू की कॉस्टयूम पहने आया तो सुभाष जी ने कहा इसे घागरा चोली पहनाओ. मैं हैरान रह गया था. मैंने कहा, 'क्या कर रहे हो सर?'
एक्टर ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे कहा, 'नहीं तू पहन कर आ.' इसके बाद संजय ने डायरेक्टर से पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है. उन्होंने जवाब दिया था, 'तू चोली के पीछे कर रहा है.'
डायरेक्टर सुभाष घई ने फिल्म 'खलनायक' को बनाया था. इसमें संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित ने काम किया था.