66 साल के हुए संजय दत्त, रोमांटिक हुईं पत्नी मान्यता, बोलीं- मेरे सैयारा 

29 July 2025

PHOTO: Instagram @maanayata

29 जुलाई को संजय दत्त अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. खास मौके पर उन्हें चाहने वालों से आशीर्वाद और बधाईयां मिल रही हैं.

संजय दत्त संग रोमांटिक हुईं मान्यता 

PHOTO: Instagram @maanayata

संजय दत्त के जन्मदिन पर उनकी वाइफ मान्यता दत्त ने भी रोमांटिक पोस्ट शेयर की है. वो लिखती हैं- जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार. हमारे सैयारा.

PHOTO: Instagram @duttsanjay

'हर दिन तुम्हारे साथ बिताया हुआ एक तोहफा है, लेकिन आज हम उस अद्भुत इंसान का जश्न मनाते हैं, जो तुम हो.'

PHOTO: Instagram @maanayata

'तुम ही मेरी ताकत हो, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो, एक सुरक्षा देने वाले पिता हो, हमारे प्रेरणास्त्रोत हो और मेरी जिंदगी का प्यार हो.'

PHOTO: Instagram @maanayata

'मैं हर मुस्कान, हर हंसी और हर पल के लिए बेहद शुक्रगुजार हूं जो हमने साथ बिताए. हर पल के लिए बहुत आभारी हूं.'

PHOTO: Instagram @maanayata

आगे उन्होंने कहा कि 'भगवान का लाख-लाख धन्यवाद करती हूं कि तुम हमारे जीवन में हो. हम तुम्हें हमेशा और हमेशा प्यार करेंगे. भगवान तुम्हे आशीर्वाद दे.'

PHOTO: Instagram @maanayata

संजय दत्त और मान्यता दत्ता 2008 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद से कपल खुशहाल जिंदगी जी रहा है. 

PHOTO: Instagram @maanayata