25 April 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त की पर्सनल लाइफ किसी से भी नहीं छिपी है. उनकी जिंदगी में कई सारे हादसे ऐसे हुए हैं जिससे उनकी जिंदगी बदल गई है.
संजय दत्त ने सबसे पहले अपनी मां एक्ट्रेस नरगिस को कैंसर के कारण तब खोया जब उनकी उम्र बहुत कम थी. फिर उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा भी शादी के कुछ सालों के बाद ब्रेन ट्यूमर के कारण उन्हें छोड़कर चली गईं.
ये वो दौर भी था जब एक्टर अपनी नशे की लत से भी पीछा छुड़ा रहे थे. लेकिन इस मुश्किल वक्त में भी संजय दत्त ने हार नहीं मानी. वो लगातार इससे लड़ते रहे जिसमें उनके परिवार ने भी उनका साथ दिया.
हाल ही में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने एक्टर की पहली पत्नी के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि संजय दत्त के लिए अपनी पत्नी ऋचा शर्मा की अचानक मौत का दुख सहन करना आसान नहीं था.
प्रिया दत्त ने कहा, 'उन्होंने अपनी लाइफ में कभी भी आसान रास्ता नहीं देखा है. वो बहुत दुखद बात थी. ऋचा को कम उम्र में ब्रेन ट्यूमर हुआ था और वो उसी उम्र में चल बसी थीं. वो समय खासतौर पर भैया के लिए काफी मुश्किल था.'
प्रिया दत्त ने आगे बताया कि ऋचा शर्मा की अचानक मौत से उनका परिवार भी सदमे में था. लेकिन वो उस मुश्किल की घड़ी से बाहर आ पाए. उन्होंने ये भी कहा कि एक्टर ने अपनी लाइफ में कई सारी मुश्किलों को आसानी से पार किया है.
प्रिया दत्त ने बताया, 'ये इस बारे में नहीं है कि हमारे साथ सबकुछ ही बुरा हुआ है. मुझे लगता है कि जबतक आप बाहर किसी और की तकलीफें नहीं देखते, तब तक आपको अपनी तकलीफें हमेशा ज्यादा लगती हैं.'
'भगवान की दया से हम सभी हर परेशानी से बाहर निकल पाए हैं. परेशानियां आई हैं, मैं मना नहीं कर रही. हमने सबसे बुरा वक्त भी देखा है, और सबसे अच्छा भी. लेकिन भैया एक लचीले इंसान हैं.'
'वो चीजों को अपने हिसाब से चलाते हैं. आप उन्हें लंबे समय तक दबाकर नहीं रख सकेंगे, वो हमेशा कमबैक करेंगे.' संजय दत्त और ऋचा शर्मा की एक बेटी त्रिशाला भी है जो आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
वहीं बात करें संजय दत्त के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की, तो उनकी फिल्में 'द भूतनी', 'हाउसफुल 5' और 'बागी 4' इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा वो और भी कई सारे प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं.