खूबसूरत दिखने के लिए लोगों ने कराया इलाज, ली दवाइयां, संजय दत्त बोले- हम यंग...

10 July 2025

Credit: Instagram @sanjaydutt, @shilpashetty

'खलनायक' संजय दत्त आज भले ही 65 साल के हों, मगर उनकी फिटनेस उम्र के मुताबिक काफी अच्छी है. वो आज भी पहले के जैसे हैंडसम ही नजर आते हैं.

संजय दत्त की फिटनेस

Credit: Instagram @sanjaydutt

संजय दत्त लगातार फिल्में भी कर रहे हैं. उनकी एक के बाद एक फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होनी है जिसकी शूटिंग में वो बिजी रहते हैं. हाल ही में वो अपनी आने वाली फिल्म 'केडी द डेविल' के टीजर रिलीज इवेंट में पहुंचे.

Credit: Instagram @sanjaydutt

एक्टर के साथ शिल्पा शेट्टी भी थीं जिनकी जुगलबंदी वहां मौजूद सभी को पसंद आई. संजय दत्त ने अपनी को-एक्ट्रेस को जवान भी कहा. इस बीच दोनों एक्टर्स से मीडिया ने उनके जवान दिखने का राज भी पूछा.

Credit: Instagram @sanjaydutt, @shilpashetty

संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी से पूछा गया कि आजकल सुंदर दिखने के लिए लोग अलग-अलग दवाओं का सेवन करते हैं. ऐसे में दवाइयां लेना कितना सही और सुरक्षित है?

Credit: Instagram @sanjaydutt, @shilpashetty

तो इसपर संजय दत्त ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, 'हम लोग तो बिना दवाइयों के ही इतने यंग हैं.' एक्टर की बात सुनकर साथ बैठीं शिल्पा जोर-जोर से हंसने लगीं. उन्हें अपने कोस्टार का जवाब बेहद पसंद आया.

Credit: Instagram @sanjaydutt

ये पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड के किसी सेलेब ने यंग दिखने के लिए दवाइयों का इस्तेमाल नहीं करने की बात सामने रखी है. इससे पहले करीना कपूर और मल्लिका शेरावत भी सुंदर दिखने वाली बात पर रिएक्ट कर चुकी हैं. 

Credit: Instagram @kareenakapoorkhan,  @mallikasherawat

बात करें संजय दत्त की, तो इस साल उनकी पांच फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. उनकी अगली फिल्म 'बागी 4' है जो सितंबर में रिलीज होगी. वहीं 'धुरंधर' और 'राजा साहब' 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होंगी.

Credit: Instagram @sanjaydutt