13 March 2024
Credit: Social Media
रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है. दुनियाभर के मुसलमान रोजा रखकर और इबादत करके अल्लाह को राजी करने में लगे हैं.
रमजान का महीना लगते ही बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर छा गया है, जिसमें वो ये बताते दिख रहे हैं कि जेल में रमजान के महीने में क्या खास होता है.
संजय दत्त ने कहा- जेल के अंदर जब रमजान होते हैं. तब मुसलमानों को सुबह 4 बजे गरम-गरम चाय दी जाती है सहरी के लिए. साथ में नाश्ता भी मिलता है.
तब वही मुसलमान भाई अपने हिंदू भाइयों को उठाकर उन्हें वही गरम चाय पीने के लिए देते हैं.
संजय दत्त आगे बोले- मैंने जेल में यही माहौल देखा है कि हम सब एक ही हैं. हम सभी इंडियन्स हैं. हमारे बीच कोई भेद-भाव नहीं है. संजय दत्त की बात सुनकर सौम्या टंडन के चेहरे पर स्माइल आ गई. वो काफी खुश दिखीं.
बता दें कि इस वीडियो में संजय दत्त ने अपने जेल के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. एक्टर के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- संजय सर ने सही कहा हिंदू और मुस्लिम सब भाई-भाई हैं. दूसरे ने लिखा- हमारे देश की यही खूबसूरती है.
संजय दत्त की बात करें तो उन्हें 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी करार किया गया था.
जिसके चलते उन्हें पुणे की यरवदा जेल में करीब 5 साल तक रखा गया था. हालांकि, अब वो परिवार संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें वेलकम टू द जंगल, बाप, कन्नड़ फिल्म केडी-द डेविल शामिल हैं.