28 July 2025
Photo: @duttsanjay/@BeingSalmanKhan/IMDb
संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे फेमस में से एक हैं.अपनी अलग छवि और एक्टिंग से पहचाने जाने वाले संजय दत्त ने पिछले कुछ सालों में कई क्लासिक फिल्में दी हैं.
Photo: Instagram/@duttsanjay
हाल में एक्टर ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुल कर बात की और अपने दोस्त सर्किट यानी अरशद वारसी का भी जिक्र किया.
Photo: Instagram/@duttsanjay
दरअसल कर्ली टेल्स के साथ बातचीत में संजय दत्त को कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाई गईं. जिसमें वो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अरशद वारसी के साथ थे.
Photo: Instagram/@duttsanjay
सलमान खान के साथ अपनी पुरानी फोटो देख संजय दत्त ने कहा, 'मुझे लगता है ये साजन फिल्म की फोटो है. सलमान प्यारे इंसान हैं, मेरे लिए छोटे भाई जैसे हैं. मैं खुद को उनसे अलग नहीं कर सकता, वे भाई हैं.
Credit/YT Curly Tales
बता दें कि संजय दत्त और सलमान खान ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है. जिसमें दस, साजन, चल मेरे भाई जैसी फिल्में शामिल हैं.
Credit/YT APDHILLON
वहीं जब संजय को अरशद वारसी के साथ अपनी पुरानी फोटो दिखाई गई तो एक्टर ने कहा, 'वह मेरे सर्किट हैं. सबसे अच्छे लोगों में से एक. उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है और वह सबसे अच्छे-सच्चे दोस्त हैं.
Credit/YT Curly Tales
गौरतलब है कि संजय दत्त को अरशद वारसी के साथ फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएएस' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' में साथ देखा गया था. दोनों ही फिल्में हिट साबित हुई थी.
Photo: Instagram/@arshad_warsi
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त कन्नड़ फिल्म केडी-द डेविल में नजर आएंगे. इसके बाद आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में भी काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह भी नजर आएगी.
Credit: Credit name