पाकिस्तान गए संजय दत्त? राहत फतेह अली खान संग वायरल तस्वीरें, क्या है सच?

19 Nov 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की पर्सनालिटी जितनी दमदार है, उनका दिल उतना ही नर्म है. वो जब भी किसी से मिलते हैं तो दिल खोलकर मिलते हैं. 

संजय दत्त का प्यारा जेस्चर 

अब संजय दत्त का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो पॉपुलर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के साथ नजर आ रहे हैं. 

राहत फतेह अली खान के ऑफिशियल फैन पेज ने संजय के साथ उनकी इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. 

राहत इन दिनों यूके में म्यूजिक टूर पर हैं. संजय के साथ उनकी मुलाकात, उन्हीं के एक कॉन्सर्ट पर हुई. 

संजय और राहत कॉन्सर्ट के बैकस्टेज पर एक दूसरे से दिल खोलकर मिलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में संजय, राहत का हाथ पकड़े उनका हाल चाल लेते नजर आ रहे हैं. 

एक तस्वीर में संजय, राहत के बेटे शाह जमां अली खान को गले लगाकर उन्हें अपना प्यार-आशीर्वाद देते भी नजर आ रहे हैं. 

दोनों की मुलाकात के वीडियो पर जहां बहुत लोगों ने संजय के खूबसूरत जेस्चर की तारीफ की. वहीं कुछ लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट्स भी किए. 

एक यूजर ने लिखा, 'संजय दत्त पाकिस्तान गए क्या?' वहीं एक ने राहत के एक पुराने मामले की याद दिलाते हुए लिखा 'बाबा को दम वाला पानी नहीं दिया?'

राहत फतेह अली खान ने बॉलीवुड में भी बहुत काम किया है और कई पॉपुलर गाने गाए हैं. हालांकि, पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बैन के बाद से ही वो बॉलीवुड से दूर हैं.