63 साल की उम्र में संजय दत्त बेहद फिट और एक्टिव नजर आते हैं. अब ये पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर संजय ऐसा क्या करते हैं, जो इस उम्र में इतने फिट हैं.
संजू बाबा का इंटेंस वर्कआउट
चलो फिर देर कैसी. संजू बाबा के फैंस को किसी भी बात के लिए इंतजार कराना ठीक नहीं है. इसलिए बता देते हैं कि संजय दत्त का फिटनेस फंडा है क्या.
फिट रहने के लिए संजय रोजाना इंटेंस वर्कआउट करते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रॉ वर्कआउट करते दिख रहे हैं.
वर्कआउट वीडियो शेयर करते हुए वो लिखते हैं, रॉ वर्कआउट. लकड़ी काटना एक बढ़िया वर्कआउट है. ये फुल अपर बॉडी के लिए अच्छा रहता है.
संजू बाबा का वीडियो देखने के बाद यूजर्स सरप्राइज नजर आ रहे हैं. वो जिस तरह फुल एनर्जी के साथ लकड़ी काट रहे हैं, वो हर कोई नहीं कर सकता.
63 साल की उम्र में वो इस तरह का वर्कआउट करके फैंस को फिट रहने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं.
पता चल गया ना कि संजय दत्त इतने फिट कैसे हैं. अब वर्कआउट करने में देरी मत करना.