1 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. इस बीच संजय दत्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस फिल्म में मौनी रॉय ने भूतनी का रोल निभाया है. फिल्म की कहानी एक भूतनी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे एक कॉलेज स्टूडेंट से प्यार हो गया है. संजय इसमें घोस्टहंटर बने हैं.
इस फिल्म का प्रीमियर 30 अप्रैल की शाम मुंबई में रखा गया था, जहां पिक्चर को देखने के लिए कई स्टार्स पहुंचे. यहां संजय दत्त भी फिल्म की स्टारकास्ट के मौजूद थे.
यहां साथ पोज करते हुए कुछ लड़कियां भूतनी के भेष में हरी साड़ी और डरावना मेकअप कर आ गईं. भूतनियों से घिरने पर संजय दत्त चौंका गए और इधर-उधर देखने लगे.
कुछ पलों के लिए संजय दत्त घबराए हुए नजर आए और उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थीं. उन्होंने सभी लड़कियों को देख और फिर किसी से बात करने लगे.
इस वीडियो को देख यूजर्स चुटकी ले रहे हैं और खूब हंस भी रहे हैं. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि रफ एंड टफ संजय दत्त ऐसे डर सकते हैं. ये वीडियो काफी मजेदार है.