21 NOV 2024
Credit: Instagram
एक वक्त था जब बेटी त्रिशाला संजय दत्त को 'अंकल' बुलाने लगी थीं. तब एक्टर अपनी पहली पत्नी ऋचा से तलाक लेने वाले थे और बेटी उन्हीं के साथ यूएस में रहती थी.
संजय ने खुद इस बारे में बात की थी और कहा था कि, "मैं बहुत नाराज था और मैंने ऋचा से इस बारे में पूछा. अगर मैं नहीं भी रहूं तो क्या ऋचा की ये जिम्मेदारी नहीं कि मेरी यादों को मेरे बच्चे के दिमाग में जिंदा रखे?
मैंने ऋचा से कहा, 'अगर मैं तुम्हारी जगह होता और सिचुएशन उलट होती, तो मैं ये पक्का करता कि तुम्हारी यादों को जिंदा रखा जाए. उसने ऐसा कभी नहीं किया.'
संजय दत्त ने अपनी पहली पत्नी ऋचा शर्मा के माता-पिता पर भी निशाना साधा था और कहा था, 'मुझे याद है कि वो अस्पताल में मर रही थी...
और उसके माता-पिता ने मुझसे पूछा, 'तो अब त्रिशाला का क्या होगा?' मैंने जवाब दिया, 'उसका क्या होगा?' उन्होंने कहा कि वो त्रिशाला को अपने साथ रखना चाहेंगे.
मैंने कहा 'आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? ऋचा अभी भी जिंदा है. वो मरी भी नहीं है. इसके अलावा, आपकी प्रायोरिटी आपकी बेटी होनी चाहिए.'
संजय ने बताया कि उनसे पूछा गया था कि क्या वो बेटी त्रिशाला की कस्टडी के लिए लड़ना चाहते हैं, तो वो हार गए थे. 'कितना लड़ना है? मैं थक गया हूं. मैं अभी अपनी बेटी की कस्टडी नहीं चाहता.'
'लेकिन जो भी हो, मैं उससे जब चाहूं मिलने की आजादी चाहता हूं. एक पिता के नाते मुझे बहुत कुछ महसूस होता है, लेकिन मुझे एहसास है कि जब वो बड़ी हो जाएगी, तो वो पूछेगी, 'मेरे पिता कहां हैं?'
संजय आगे बोले- मैं तब उसके लिए वहां रहूंगा. लेकिन उस समय भी, मैं ऋचा के पास वापस नहीं आऊंगा.