जब मान्यता ने दिया शाहरान-इकरा को जन्म, खुशी से झूम उठे थे संजय, बांटी गीता और कुरान

29 APR 2025

Credit: Instagram

हाल ही में अमीषा पटेल ने संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और उनके बच्चों का जिक्र किया.

जब संजय को हुए जुड़वां बच्चे

अमीषा ने बताया कि संजय दत्त उनके लिए बहुत प्रोटेक्टिव और पजेसिव हैं. उन्होंने ये भी बताया कि जब मान्यता प्रेग्नेंट थीं, तब अमीषा ने उनके लिए एक बेबी शावर पार्टी रखी थी.

उन्होंने Filmymantra को दिए इंटरव्यू में कहा- जब मान्यता जुड़वां बच्चों के साथ प्रेग्नेंट थीं, तो मैंने उनके लिए एक बेबी शावर रखा था. 

हमें उस वक्त नहीं पता था कि एक लड़की और एक लड़का होने वाला है. पार्टी बहुत अच्छी थी, और संजू के दोनों परिवारों के लोग भी आए थे.

अमीषा ने ये भी बताया कि जब शाहरान और इकरा पैदा हुए, तो दत्त परिवार ने सभी को एक बहुत खास गिफ्ट दिया था.

वो बोलीं- जब शाहरान और इकरा पैदा हुए, तो ये बहुत ही खूबसूरत पल था. मान्यता मुस्लिम हैं और संजू हिंदू, हालांकि उनकी मां मुस्लिम थीं. 

जब बच्चे पैदा हुए, तो जो गिफ्ट उन्होंने हमें भेजा वो था- गीता और कुरान की कॉपी.

दिलचस्प बात ये है कि संजय दत्त के माता-पिता की भी एक इंटरफेथ मैरिज हुई थी. उनकी मां नरगिस मुस्लिम थीं और पिता सुनील दत्त हिंदू. 

संजय दत्त की मान्यता से तीसरी शादी है, उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा थीं, जिनसे उन्हें एक बेटी त्रिशाला हैं. दूसरी शादी उन्होंने रिया पिल्लई से की थी.