क्या है संजय दत्त की चौथी शादी का सच? भगवा धोती में मान्यता संग लिए अग्नि के फेरे

10 OCT 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के चहेते एक्टर संजय दत्त का फेरे लेते हुए वीडियो जैसे ही सामने आया हड़कंप ही मच गया. 

संजय का वीडियो वायरल

कहा गया कि संजय ने 65 की उम्र में चौथी बार शादी की है. इस बात ने सबको हैरान कर दिया. लेकिन हम आपको बताते हैं सच क्या है. 

दरअसल बीते दिन एक वीडियो सामने आया जहां संजय दत्त पत्नी मान्यता का हाथ थाम अग्नि के फेरे लेते दिखे. 

ये वीडियो देख सबको लगा संजय-मान्यता ने फिर से शादी की है, लेकिन ऐसा नहीं है, ये एक पूजा का हिस्सा थी. 

ये वायरल वीडियो, संजय के घर का बताया जा रहा है. जहां हाल ही में इसके रेनोवेशन का काम पूरा हुआ है, जिसके लिए पूजा-पाठ की गई.

इसी पूजा सेरेमनी में संजय और मान्यता ने फेरे लिए. ये इसी पूजा की एक रस्म थी. वीडियो में पंडित मंत्रोच्चार भी करते सुनाई दे रहे हैं.

संजय ने भगवा रंग का कुर्ता-पजामा और अंगोछा ओढ़ा हुआ है, वहीं मान्यता भी सादे लिबास में नजर आ रही हैं.

संजय-मान्यता ने दो साल डेट करने के बाद 2008 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं- शहरान और इकरा. दोनों ट्विन्स हैं.

इससे पहले संजय दो शादी कर चुके हैं. पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से की थी, जिनकी 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी. एक्टर की रिया पिल्लई से दूसरी शादी 10 साल चली थी.