भारत-पाक तनाव पर बोले संजय दत्त, 'हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे, नहीं हटेंगे पीछे...'

10 May 2025

Credit: Instagram

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इस मुश्किल की घड़ी में बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा भारतीय सेना के साथ खड़ा नजर आ रहा है.

आतंकवाद पर बोले संजय दत्त

बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच हो रही इस लड़ाई में भारतीय सेना को सपोर्ट किया है. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने और बिना डरे इस लड़ाई में सेना का साथ देने की बात की है.

संजय दत्त ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, 'हमारे देशवासियों पर हो रहे इस हमले को हम और बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम लोग बिना हिचकिचाए और डगमगाए, बहुत मजबूती के साथ जवाब देंगे...हम इस बार पीछे नहीं हटेंगे.'

संजय ने आगे आतंकवादियों को 'कायर' बताते हुए कहा कि ये वो लोग अंधेरे का सहारा लेकर हमला कर रहे हैं. लेकिन वो लोग ये नहीं जानते कि हमारा देश किसी के सामने नहीं झुकता है. हमारे देश की एकता उनकी नफरत से कई गुना बड़ी है.

एक्टर ने भारतीय सेना के लिए लिखा, 'मुझे हमारी सेना पर गर्व है. वो हर बार आतंक के खिलाफ बहुत बहादुरी से खड़े रहकर उसका मुंह तोड़ जवाब देते हैं. वो ना सिर्फ सरहद, बल्कि देश के हर बच्चे के सपनों को भी बचाते हैं.'

'वो हमारे असली हीरो हैं और मैं उन्हें सलाम करता हूं. ये लड़ाई सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि हमारी भी है. देश का नागरिक होने के नाते, हमें एकसाथ खड़ा होना होगा. ये जंग शायद आज खत्म नहीं होगी.'

'लेकिन हमारी ताकत, हमारी एकता और हमारा संकल्प कभी खत्म नहीं होगा. हम तैयार खड़े हैं और अगर जरूरत पड़ी, तो किसी भी परिस्थिति में मदद करेंगे. हम सभी एक और मजबूत हैं.'

बता दें, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत पर हमला हो रहा है. हालांकि भारतीय सेना उन्हें मुंह तोड़ जवाब दे रही है और उनकी हर बुरी कोशिश को भी नाकाम कर रही है.