3 May 2024
Credit: Instagram
3 May 1981 यही वो तारीख है जब हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस ने दुनिया को अलविदा कहा था.
एक्ट्रेस की डेथ को 43 साल हो चुके हैं, लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें आज भी भूल नहीं पाए हैं. डेथ एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने भी मां संग अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं.
एक तस्वीर में संजय का बचपना नजर आ रहा है. नरगिस आराम से बैठी हुई हैं और नन्हे संजय दत्त कुर्ता पायजामा में पोज देते दिख रहे हैं.
वहीं दूसरी फोटो में यंग संजय मां के साथ गपशप में बिजी दिख रहे हैं. मां-बेटे की अनसीन फोटोज इनके अटूट बंधन की गवाही दे रही हैं.
मां को याद कर एक्टर इमोशनल हो गये. उन्होंने लिखा- तुम्हारी याद आती है मां. आप हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन हर पल आपकी मौजूदगी महसूस होती है.
'आप हमेशा ही हमारे दिल और यादों में करीब दिखती हैं मां. लव यू.' नरगिस के लिये संजय दत्त की पोस्ट उनके चाहने वालों को भी भावुक कर गई.
संजय दत्त के अलावा उनकी बहन प्रिया दत्त ने भी नरगिस को याद करते हुए पोस्ट लिखी है. उन्होंने मां संग फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'मैं हमेशा आपको मिस करती हूं मां.'