न्यासा-जाह्नवी से कम नहीं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला, डीप नेक ड्रेसेज में दिखाया ग्लैमर
ग्लैमरस है संजय दत्त की बेटी
बॉलीवुड गलियारों में आए दिन स्टारकिड्स के ग्लैमरस लुक वायरल रहते हैं. जाह्नवी कपूर, न्यासा देवगन छाई रहती हैं. मगर एक और स्टारकिड है जो इन दोनों को टफ कॉम्पिटिशन देती है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
यहां बात हो रही है संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त की. वे भले ही विदेश में रहती हैं, पर उनकी खूबसूरती के चर्चे बी-टाउन में होते रहते हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
सात समंदर पार रहकर अपने फैशन का टशन दिखाती त्रिशाला स्टनिंग लगती हैं. परफेक्ट हाईट, शार्प फीचर्स, अमेजिंग फैशन सेंस और मिलियन डॉलर स्माइल..और क्या चाहिए.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
त्रिशाला का इंस्टा अकाउंट देख आपको उनके ग्लैमरस अवतार के दर्शन हो जाएंगे. हर तस्वीर में त्रिशाला किलर लगती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
अब त्रिशाला की लेटेस्ट फोटो ही देख लो. डीप नेकलाइन रेड ड्रेस, ओपन स्ट्रेट हेयर्स में त्रिशाला गजब की खूबसूरत लगी हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
उनके स्टनिंग लुक से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. त्रिशाला की फोटो पर यूजर्स ब्यूटीफुल, गॉर्जियस जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
संजय दत्त की बेटी ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. वे फैशन को लेकर अप टू डेट रहती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
त्रिशाला यूएसए में रहती हैं. वे पेशे से psychotherapist हैं. इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
त्रिशाला का इंस्टा अकाउंट मेंटल हेल्थ, लाइफस्टाइल और फैशन को डेडिकेटेड है. वे संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं.