21 जून 2022

कौन है संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त

फोटो: त्रिशाला दत्त इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में कई स्टार किड्स हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते. उन्हीं में से एक हैं त्रिशाला दत्त.

फोटो: त्रिशाला दत्त इंस्टाग्राम

त्रिशाला, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं.

फोटो: त्रिशाला दत्त इंस्टाग्राम

उनका जन्म 1988 को मुंबई में हुआ था. लेकिन मां के निधन के बाद वह अमेरिका चली गई थीं.

फोटो: त्रिशाला दत्त इंस्टाग्राम

त्रिशाला की परवरिश अमेरिका में उनके नाना-नानी ने की है. इसके बावजूद वह पिता के काफी करीब हैं.

फोटो: त्रिशाला दत्त इंस्टाग्राम

त्रिशाला अमेरिका में बतौर साइकोथेरेपिस्ट काम कर रही हैं. मेंटल हेल्थ पर वह बात करती रहती हैं.

फोटो: त्रिशाला दत्त इंस्टाग्राम

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त और उनके बच्चों इकरा और शहरान के साथ त्रिशाला का अच्छा बॉन्ड है.

फोटो: त्रिशाला दत्त इंस्टाग्राम

संजय दत्त के साथ त्रिशाला का रिश्ता काफी गहरा है. पिता संग वह अक्सर फोटो शेयर करती और समय बिताती हैं.

फोटो: त्रिशाला दत्त इंस्टाग्राम

त्रिशाला फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. लेकिन वह बॉलीवुड में एंट्री करने में दिलचस्पी नहीं रखती हैं.

फोटो: त्रिशाला दत्त इंस्टाग्राम
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More