25 AUG 2025
Photo: Instagram @trishaladutt
संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी त्रिशाला भले ही यूएस में अपने नाना-नानी के साथ रहती हैं, लेकिन वो अपने पिता संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
Photo: Instagram @duttsanjay
हाल ही में त्रिशाला ने एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जहां वो परिवार, पेरेंटिंग और मेंटल हेल्थ को लेकर अपनी बात कहती दिखीं.
Photo: Instagram @duttsanjay
त्रिशाला ने नोट शेयर कर लिखा- सिर्फ वो लोग जो आपके रिश्ते में हैं या आपके खून के रिश्ते में हैं, जरूरी नहीं कि उन्हें आपकी जिंदगी में जगह मिले.
Photo: Instagram @trishaladutt
कई बार, सबसे ज्यादा थकाने वाले, आपकी भावनाओं को नकारने वाले और अनदेखा करने वाले लोग ही 'परिवार' कहलाते हैं.
Photo: Instagram @trishaladutt
आपको अपनी शांति की सुरक्षा करने का अधिकार है. आप चाहें तो उनसे कम बात कर सकते हैं या बिलकुल भी संपर्क ना रखें.
Photo: Instagram @trishaladutt
आप अपनी मानसिक शांति को परिवार की इमेज से ऊपर रख सकते हैं. क्योंकि परिवार नाम का रिश्ता किसी को आपको चोट पहुंचाने, परेशान करने या दोषी महसूस कराने की छूट नहीं देता.
Photo: Instagram @trishaladutt
त्रिशाला ने आगे लिखा- आपको ऐसे लोगों को बार-बार अपनी जिंदगी में आने देने की जरूरत नहीं है, चाहे उन्होंने आपको पाला हो.
Photo: Instagram @duttsanjay
अगर मां-बाप को इस बात की ज्यादा चिंता है कि उनका परिवार दुनिया के सामने कैसा दिखता है, उन लोगों की असल जिंदगी कैसी है, इसकी नहीं- तो ये एक परेशानी है.
Photo: Instagram @duttsanjay
त्रिशाला के इस पोस्ट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या संजय दत्त और बेटी के रिश्ते में खटास आ गई है? सब ठीक तो है?
Photo: Instagram @trishaladutt