इतनी बड़ी हो गई संजय दत्त की बेटी, लुक देख यूजर्स को याद आईं नरगिस, बोले- दादी जैसा चेहरा...

23 Aug 2025

Photo: Screengrab/Instagram/@duttsanjay

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फैंस के फेवरेट हैं. संजय के साथ-साथ उनके परिवार को भी फैंस खूब प्यार देते हैं. हाल ही में एक्टर की बेटी इकरा दत्त को मुंबई में स्पॉट किया गया.

इतनी बड़ी हो गई इकरा

Photo: Instagram/@duttsanjay

कुछ दिन पहले संजय दत्त की बेटी इकरा दत्त को मुंबई के बांद्रा में देखा गया था. ये बहुत ही रेयर ओकेजन था जब इकरा दत्त पैपराजी के कैमरा में कैद हुईं.

Photo: Instagram/@duttsanjay

यहां इकरा दत्त का लुक देख सभी के होश उड़ गए. संजय दत्त की लिटिल प्रिंसेस अब बड़ी हो गई हैं. इकरा, 15 साल की हो गई हैं और एकदम अलग दिखने लगी हैं.

Photo: Screengrab

ऐसे में सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ, जिसे देख फैंस भी चौंक गए हैं. यहां लंबे बाल, टी-शर्ट और स्कर्ट में इकरा दत्त काफी प्यारी लग रही हैं.

Video: Instagram/@bollywooddazzle

ऐसे में उन्हें देख कई यूजर्स को संजय दत्त की मां और गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा नरगिस दत्त की याद आ गई. यूजर्स का कहना है कि इकरा बिल्कुल अपनी दादी नरगिस जैसी दिखती है.

Photo: Instagram/@duttsanjay

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'उनकी आंखें पिता जैसी खतरनाक हैं.' दूसरे ने लिखा, 'देखकर लग रहा है नरगिस जी वापस आ गई हैं.' एक और ने लिखा, 'संजू बाबा जैसी आंखें, चेहरा दादी जैसा.'

Photo: Instagram/@duttsanjay

इससे पहले जून के महीने में इकरा दत्त की पिता संजय दत्त संग एक फोटो वायरल हुई थी. इसे सिंगर सोनू निगम ने शेयर किया था. तब भी इकरा को देख फैंस खुश हो गए थे.

Photo: Instagram/@sonunigamofficial

इकरा दत्त, एक्टर संजय दत्त और उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त की बेटी हैं. इकरा का एक जुड़वां भाई भी है जिसका नाम शहरान है. दोनों दुबई में रहते है और वहीं पढ़ाई कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@sonunigamofficial