इतनी बड़ी हो गईं संजय दत्त की लाडली इकरा, खुश हुए फैन्स, बोले- पापा पर गई है

16 June 2025

Credit: Iqra Dutt

सिंगर सोनू निगम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में वो कान्स एक बिलिनेयर की बेटी की शादी में गए थे. साथ में संजय दत्त भी गए थे.

बड़ी हो गईं इकरा दत्त

फोटोज में संजय के साथ उनकी बेटी इकरा दत्त भी नजर आ रही हैं. पिंक लहंगा-चोली में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. पापा संजय दत्त के पास बैठी दिख रही हैं. 

इकरा ने बालों को खुला रखा हुआ है. हल्का मेकअप किया है और लिपस्टिक लगाई है. ऐसे में इकरा को देखकर लग रहा है कि अब बड़ी हो गई हैं. 

सोनू निगम की पोस्ट पर इकरा को देखकर फैन्स ने रिएक्शन दिए हैं. एक फैन ने लिखा- पिंक में इकरा खूबसूरत लग रही हैं. पापा संजय पर गई हैं. 

कुछ फैन्स ने सोनू निगम की पर्सनैलिटी की तारीफ की है. वहीं, संजय दत्त के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक गोल्डन शेरवानी पहनी थी. 

संजय, सोनू निगम के साथ स्टेज पर डांस करते भी नजर आए थे. इस दौरान की भी फोटोज सिंगर ने शेयर की हुई हैं. फैन्स संजय को फिट देख खुश हो रहे हैं. 

संजय दत्त और मान्यता दत्त की बेटी हैं इकरा दत्त. इनका ट्विन भाई है शाहरान दत्त. संजय ने मान्यता दत्त से तीसरी शादी रचाई थी.