14 August 2025
Photo: Instagram @Screengrab
संजय दत्त के 3 बच्चे हैं. दूसरी पत्नी ऋचा से एक बेटी है जो विदेश में रहती है. उनका नाम त्रिशाला दत्त है. वहीं, तीसरी पत्नी मान्यता दत्त से इनके दो बच्चे हैं.
Photo: Instagram @duttiqra
बेटा शहरान और बेटी इकरा दत्त. साल 2010 में संजय के दोनों जुड़वां बच्चे हुए थे. दोनों ही 15 साल के हैं. और बड़े हो रहे हैं. लाइमलाइट से तीनों ही बच्चे दूर रहते हैं.
Photo: Instagram @duttiqra
पर अब सोशल मीडिया पर इकरा की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें देखकर लगता है, जैसे नरगिस हों. फैन्स का भी यही कहना है.
Photo: Instagram @duttiqra
इकरा, हूबहू दादी नरगिस पर गई हैं. नैन-नक्श एकदम उनसे मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं. फैन्स का कहना है कि इकरा को देखकर हमें नरगिस की याद आ रही है.
Photo: Instagram @duttiqra
बता दें कि इकरा और शहरान दोनों ही बच्चे मां के पास दुबई में रहते हैं. दोनों वहीं, पढ़ाई कर रहे हैं. संजय दत्त शूटिंग के सिलसिले में अक्सर ट्रैवल करते रहते हैं.
Photo: Instagram @duttiqra
मान्यता दत्त भी सोशल मीडिया पर काफी कम ही एक्टिव नजर आती हैं. कुछ खास वो पर्सनल लाइफ शेयर नहीं करती दिखाई देतीं.
Photo: Instagram @duttiqra
संजय भी अपने बच्चों और परिवार के बारे में बहुत कम पोस्ट करते हैं. मां और बाबूजी की डेथ एनिवर्सरी पर वो कुछ किस्से शेयर कर लेते हैं.
Photo: Instagram @duttiqra