गणेश चतुर्थी पर संजय दत्त घर लाए करोड़ों की कार, दिखाया टशन, PHOTOS

27 Aug 2025

PHOTO: Instagram @duttsanjay

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर हेडलाइन्स में आ गए हैं. इस बार वो फिल्म नहीं, बल्कि अपनी नई कार को लेकर सुर्खियों में हैं.

 संजय दत्त ने खरीदी कार

PHOTO: Instagram @duttsanjay

हां... हां... सही पढ़ा आपने. संजय दत्त ने गणपति उत्सव के मौके पर नई लग्जरी कार ले ली है.

PHOTO: Instagram @Screengrab

एक्टर ने अपने गैरेज में हाल ही में नई मर्सिडीज मेबैक GLS600 शामिल की है, जिसकी कीमत करीब 3.71 करोड़ बताई जा रही है.

PHOTO: Instagram @Screengrab

कार के साथ संजय दत्त की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं. फोटोज में वो सफेद शर्ट और ब्राउन कार्गो पैंट में कैज़ुअल लुक में, SUV के पास खड़े नजर आए.

PHOTO: Instagram @Screengrab

परंपरा के अनुसार कार के ग्रिल पर गेंदे की माला और बोनट पर फूल रखे गए थे. लग्जरी कार मुंबई स्थित उनके घर के बाहर खड़ी दिखाई दी.

PHOTO: Instagram @Screengrab

फैन्स संजय दत्त की नई कार को देखकर खुश और सरप्राइज हैं. हर कोई उन्हें ब्रांड न्यू कार के लिए बधाई दे रहा है.

PHOTO: Instagram @Screengrab

संजय दत्त ने अचानक से कार लेने का प्लान नहीं बनाया, बल्कि कुछ दिन पहले उन्होंने मर्सिडीज लेने की ख्वाहिश जताई थी, जो आज पूरी हो गई. संजय दत्त को नई कार की बधाई.

PHOTO: Instagram @Screengrab