23 May 2024
Photo: IMDb
संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक हैं. अपनी अलग छवि और एक्टिंग से पहचाने जाने वाले संजय दत्त ने पिछले कुछ सालों में कई क्लासिक फिल्में दी हैं.
Photo: Instagram/@duttsanjay
जिसमें साजन, वास्तव, खलनायक, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई और अग्निपथ जैसी फिल्में शामिल हैं. हाल ही में एक्टर को फिल्म धुरंधर के टीजर में देखा गया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है.
Photo: Instagram/@duttsanjay
वहीं इस बीच कर्ली टेल्स के साथ बातचीत में संजय दत्त को कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाई गईं. जिसमें पिता सुनील दत्त के साथ मुन्नाभाई MBBS की तस्वीर के बारे में बताते हुए एक्टर इमोशनल हो गए.
Photo: IMDb
संजय दत्त ने कहा, 'ये बहुत इमोशनल मोमेंट था. हम दोनों की आंखों में आंसू थे. यहां कोई एक्टिंग नहीं हो रही थी. पापा को मुझे गले लगाना था और मैं खुद को रोक नहीं पाया, और अगर आप फिल्म देखें तो वह भी खुद को रोक नहीं पाए.'
Photo: Instagram/@duttsanjay
एक्टर ने आगे कहा, 'मैं पिता के सामने कुर्सी पर नहीं बैठ सकता था. यही सम्मान था. पता नहीं आजकल की जनरेशन को क्या हो गया है.'
Photo: Instagram/@duttsanjay
जब एक्टर से पूछा गया कि सुनील दत्त ने कभी उनके काम की तारीफ की. तो संजय ने कहा, 'अगर अच्छा भी काम मैंने किया तो वो बस कहते थे, हां अच्छा है. फिल्म वास्तव, मुन्नाभाई, नाम देखकर उन्होंने तारीफ की.
Photo: Instagram/@duttsanjay
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त कन्नड़ फिल्म केडी-द डेविल में नजर आएंगे. इसके बाद आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में भी काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह भी नजर आएगी.
Photo: Instagram/@duttsanjay