किसी के हाथ, किसी की पीठ पर छपा श‍िव का नाम, भोले के भक्त हैं ये स्टार्स

8 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

8 मार्च को देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. ये दिन देश और दुनिया के शिव भक्तों के लिए खास है. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स भी भगवान भोले में आस्था रखते हैं.

ये सितारे हैं शिव भक्त

बॉलीवुड में कई सितारे भगवान शिव के भक्त हैं. महादेव की आराधना करने के साथ-साथ इन सितारों ने उनका टैटू भी अपने शरीर पर बनाया है. इन्हीं में से एक हैं अजय देवगन, जिनके सीने पर टैटू है.

अजय की तरह संजय दत्त भी महादेव भक्त हैं. उनके बाइसेप पर बड़ा-सा भगवान शिव का टैटू है. इसके साथ मंत्र भी लिखा हुआ है. इसे फ्लॉन्ट करने में संजय कभी पीछे नहीं रहते.

संजय और अजय की तरह ईशा देओल भी महादेव कि भक्त हैं. उन्होंने अपने कंधे पर डिजाइनर टैटू बनवाया है. ये टैटू सूर्य का है, जिसके अंदर ओम लिखा हुआ है.

बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ हॉलीवुड के सितारों में भी भगवान शिव को लेकर क्रेज है. सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने अपने हिप पर ओम का टैटू बनवाया हुआ है.

एक्टर कुणाल खेमू भी शिव भक्त हैं. उन्होंने अपने शरीर पर शिव से प्रेरित होकर एक नहीं बल्कि तीन टैटू बनवाए हैं. उनकी पसली के पास त्रिशूल और बेटी का नाम है, पीछे पीठ पर एक त्रिशूल है.

इसके अलावा कुणाल ने अपनी सीधी टांग पर नाचते हुए भगवान शिव का टैटू बनवाया था. इस टैटू को लेकर काफी विवाद भी हुए थे, जिसपर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनके दिल में अपमान की कोई भावना नहीं थी.

हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस वेनेसा हजेंस ने भी अपने हाथों पर ओम का टैटू बनवाया हुआ है. उनके हाथ जोड़ने पर ये टैटू पूरा होता है. 

वहीं पॉप सिंगर माइली सायरस ने भी अपनी कलाई पर ओम का टैटू बनवाया हुआ है. ये बताता है कि विदेशी स्टार्स भी महादेव के फैन हैं.

टीवी और बॉलीवुड के एक्टर रोनित रॉय ने भी अपनी बाजू पर भगवान शिव से प्रेरित होकर टैटू बनवाया है. इस बड़े से टैटू को वो वक्त-वक्त पर फ्लॉन्ट भी करते हैं.