संजय दत्त की जबरा फैन, मरने से पहले एक्टर के नाम की थी 72 करोड़ की जायदाद, उन पैसों का क्या हुआ?

28 July 2025

Photo: Instagram @duttsanjay

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. संजय फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उन्हें हमेशा से ही फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. 

संजय दत्त का खुलासा

Photo: Instagram @duttsanjay

संजय के लिए फैंस की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि एक फीमेल फैन ने एक्टर के नाम अपनी करोड़ों की जायदाद कर दी थी. 

Photo: Instagram @duttsanjay

जी हां, साल 2018 में एक फैन ने मौत से पहले अपनी 72 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी संजय दत्त को सौंप दी थी. इस रिपोर्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया था. 

Photo: Instagram @duttsanjay

अब सालों बाद एक्टर ने खुद इस बात को कंफर्म किया है. संजय ने ये भी बताया कि उन्होंने आखिर उस करोड़ों की प्रॉपर्टी का क्या किया?

Photo: Instagram @duttsanjay

Curly Tales संग बातचीत में संजय दत्त से पूछा गया कि क्या सच में 2018 में एक फीमेल फैन ने मरने से पहले उन्हें अपनी करोड़ों की संपत्ति विरासत में दी थी? 

Photo: Instagram @duttsanjay

संजय दत्त ने इसकी पुष्टि की कि हां, उनकी एक फीमेल फैन मरने से पहले उनके नाम अपनी 72 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कर गई थी.

Photo: Instagram @duttsanjay

संजय ने इसपर सीधे-सीधे कहा- मैंने उनकी प्रॉपर्टी को उनके परिवार को ही वापस सौंप दिया था.  

Photo: Instagram @duttsanjay

बता दें कि साल 2018 में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि 62 साल की निशा पाटिल नाम की एक डाइहार्ट फैन ने अपनी 72 करोड़ की पूरी प्रॉपर्टी संजय दत्त के नाम कर दी है. फैन के इस जेस्चर ने संजय दत्त समेत सभी के होश उड़ा दिए थे.

Photo: Instagram @duttsanjay

रिपोर्ट्स में बताया गया था कि संजय दत्त की फैन निशा पाटिल मुंबई में रहती थीं. वो गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. उन्होंने बैंक से कहा था कि उनके मरने के बाद उनकी सारी दौलत संजय दत्त को सौंप दें. 

Photo: Instagram @duttsanjay