64 के हुए संजय दत्त, 19 साल छोटी पत्नी ने लुटाया प्यार, बोलीं- आपकी जिंदगी...

29 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'बॉलीवुड के खलनायक' संजय दत्त 29 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर आज 64 साल के हो गए हैं.

संजू बाबा का हैप्पी बर्थडे

संजय दत्त के बर्थडे के खास मौके पर उनकी डार्लिंग वाइफ मान्यता दत्त ने एक्टर को स्पेशल अंदाज में विश किया है.

मान्यता दत्त ने पति संग कई रोमांटिक फोटोज का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपल के खूबसूरत बॉन्ड और प्यार की झलक साफ देखी जा सकती है. 

किसी तस्वीर में संजय और मान्यता एक दूजे की बांहों में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं, तो किसी फोटो में कपल का मस्तीभरा अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. 

संजय संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए मान्यता दत्त ने अपने हबी के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. 

मान्यता दत्त ने लिखा- आपने जो मेरे लिए किया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. इतना अमेजिंग होने के लिए आपका बहुत शुक्रिया. आप जो हैं वही रहने के लिए भी आपका शुक्रिया.

'आशा करती हूं कि आपका आने वाला साल बेहद शानदार हो. आपकी खूबसूरत जिंदगी का हिस्सा बनकर काफी ब्लेस्ड फील करती हूं.'

मान्यता दत्त की पोस्ट पर फैंस संजय दत्त को बर्थडे विश कर रहे हैं और उन्हें ढेर सारी दुआएं दे रहे हैं.

बता दें कि संजय दत्त ने मान्यता से साल 2008 में शादी रचाई थी. दोनों के 2 बच्चे हैं. बेटा शहरान और बेटी इकरा.

मान्यता संग संजय दत्त ने तीसरी शादी रचाई थी. मान्यता से पहले एक्टर की शादी रिया पिल्लई और  ऋचा शर्मा से हुई थी. पहली पत्नी का निधन हो गया था और दूसरी बीवी रिया संग एक्टर का रिश्ता चल नहीं पाया.

संजय दत्त अब अपनी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'The Virgin Tree' में दिखाई देंगे.