19 AUG 2025
Photo: Yogen Shah
संजय दत्त और मान्यता बॉलीवुड के पावर कपल हैं. एक्टर ने साल 2008 में मान्यता से तीसरी शादी रचाई थी.
Video: Instagram @maanayata
इस शादी से कपल के 2 बच्चे हैं. एक बेटा शाहरान दत्त और एक बेटी इकरा दत्त. दोनों हमेशा ही अपने मम्मी- पापा संग नजर आते हैं.
Video: Instagram @maanayata
मगर बीती रात संजय दत्त के दोनों बच्चों को अकेले ही एक मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. संजय दत्त के बच्चों को देखकर पैप्स ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया.
Photo: Yogen Shah
एक्टर की बेटी इकरा पिंक टॉप और जींस में दिखाई दीं. पोनीटेल बांधकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. शाहरान भी कैजुअल लुक में दिखाई दिए. दोनों सुपर क्यूट लगे.
Photo: Yogen Shah
संजय दत्त के बच्चों के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दोनों बडे़ होकर काफी बदल गए हैं. उनकी क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
बता दें कि संजय दत्त के बच्चे इकरा और शाहरान जुड़वां हैं. दोनों का जन्म अक्टूबर 2010 में हुआ था. इकरा और शाहरान अब 15 साल के हो गए हैं.
Video: Instagram @maanayata
संजय दत्त के बेटा-बेटी लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. हालांकि, मान्यता अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को ट्रीट देती हैं. एक्टर के बच्चों से मिलकर आपको कैसा लगा?
Video: Instagram @maanayata