परिणीति की शादी में आएगी 'पाकिस्तान की बहू'? दोनों का खास है कनेक्शन

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

23 सितंबर 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनने जा रही हैं. दोनों 24 सितंबर को दोपहर साढ़े चार बजे सात फेरे लेंगे. 

परिणीति की शादी में आएंगी सानिया

परिणीति की शादी में बेस्टफ्रेंड सानिया मिर्जा के भी शामिल होने की खबरें आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान कुंदर भी इसमें शामिल हो सकती हैं.

तीनों का आपस में काफी गहरा रिश्ता है. त्योहार हो या फिर कोई सेलिब्रेशन, इन तीन जिगरी दोस्तों की जोड़ी हमेशा साथ नजर आई है.

फिर ऐसे में अगर फराह और सानिया, परिणीति की शादी में नहीं पहुंचेंगी तो मामला अधूरा नजर आएगा. सानिया ने परिणीति संग एक फोटो पोस्ट की है.

इस फोटो के जरिए बताया है कि वह अपनी दोस्त को जल्द ही झप्पी देंगी. इसी के साथ सानिया ने परिणीति को विश भी किया है. 

जो फोटो सानिया ने शेयर की है वो है तो पुरानी, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती वाला प्यार काफी गहरा नजर आ रहा है. 

सानिया ने लिखा है- खूबसूरत लड़की, बधाई हो. मेरी बारी है अब तुम्हें बड़ी सी झप्पी देने की. तैयार रहो. 

बता दें कि सानिया मिर्जा टेनिस प्लेयर हैं. इन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है.