टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो शेयर किया है. नए वीडियो के जरिए उन्होंने अपने चाहने वालों को बड़ा सरप्राइज दिया है.
अनम बताती हैं कि वो हैदराबाद वापस आ चुकी हैं. जहां उन्होंने सबसे पहले अपना ब्रैंड शूट किया. इसके बाद Apne Logaan सीजन 2 की शूटिंग की.
अनम ने शूट का BTS वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को अपनी वर्चुअल दोस्त सबा से मिलवाया. सबा मुंबई से हैदराबाद Apne Logaan की शूटिंग के लिए ही आई थीं.
सबा और अनम की दोस्ती डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुई थी. अनम बताती हैं कि सबा को देखकर ही उन्हें यूट्यूबर बनने का हौसला मिला.
सानिया मिर्जा की बहन कहती हैं- हम पहली बार लाइव मिले हैं. हमारी दोस्ती इंटरनेट पर हुई थी. मैं सबा के Vlog देखती थी.
'इनके वीडियो देखने के बाद ही मैंने सोचा क्या मैं ये कर सकती हूं. मैं कहां से और कैसे शुरुआत करूं. ये सबा मुझे सबा से सीखने को मिला.'
अनम और सबा को साथ देखकर इनके चाहने वालों का दिन बन गया है. फैंस का कहना है कि वो दोनों के साथ में और वीडियोज देखना चाहते हैं.