फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ट्रेंडिग कपल राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की रॉयल वेडिंग का जश्न यादगार रहा. इस शादी में करीबी दोस्त और परिवारवालों ने ही शिरकत की.
सानिया ने क्या तोहफा दिया?
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी इस शाही शादी का हिस्सा थीं. वो और परिणीति चोपड़ा जिगरी दोस्त हैं.
दोस्त की शादी के जश्न में तो सानिया मिर्जा शामिल हो गईं, लेकिन क्या आप जानना नहीं चाहेंगे टेनिस स्टार ने दुल्हन को क्या वेडिंग गिफ्ट दिया था?
इसका जवाब खुद सानिया ने दे डाला है. हाल ही में उदयपुर एयरपोर्ट पर पैपराजी ने सानिया को स्पॉट किया.
यहां पैप्स ने पूछा कि उन्होंने परिणीति को क्या गिफ्ट दिया. सानिया ने इसका बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए कहा- मैंने परिणीति को अपनी दुआएं दीं.
टेनिस स्टार ने बताया कि वेडिंग फंक्शन बहुत अच्छा रहा. उन्होंने अपनी दोस्त की शादी को खूब एंजॉय किया.
परिणीति की शादी में सानिया का ट्रेडिशनल अवतार देखने को मिला. शादी में सानिया ने क्रीम कलर का लहंगा सेट पहना.
प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में सानिया ने मल्टी कलर घरारा सेट कैरी किया. मैचिंग ईयरिंग्स-चोकर नेकलेस के साथ सानिया ने अपना लुक कंप्लीट किया था.