स्पोर्ट्स स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों अपने तलाक को लेकर काफी चर्चा में हैं. लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इसमें वो अपनी आपबीती शेयर करती दिखीं. जहां एक शख्स ने उन्हें सलाह दी कि वो अपने बेटे के साथ घर पर रहें. लेकिन सानिया चुप नहीं रहीं.
सानिया ने बताया कि एक इवेंट के लिए शहर से बाहर थीं. वो बोलीं- एक आदमी मेरे पास आया और बोला आपके ऊपर मदरहुड बहुत सूट करता है. मैंने थैंक्यू कहा.
उसके बाद उसने मेरे साथ फोटो ली और बोला आपका बेटा कहां है. मैंने बताया कि वो हैदराबाद में है. तो मैं फ्लाइट लेकर जाउंगी वापस उसके पास.
लेकिन इसके बाद उसने कहा- तो आपको उसके साथ होना चाहिए था. मैं शॉक हो गई. फिर मैंने कहा- आपका बच्चा कहां है. उसने कहा- घर पर है. मैंने कहा आपको भी उसके साथ होना चाहिए.
उसे कहीं से भी मुझे लेक्चर देने में लगा नहीं कि वो मेरी बेइज्जती कर रहा है. या ये पूछना गलत है. जब तक हम इस सोच से बाहर नहीं आते कि बच्चा सिर्फ औरत की ही जिम्मेदारी है.
अगर औरत एम्बिशियस है, कुछ करना चाहती है लाइफ में तो उसे गलत कहा जाता है. लेकिन मर्द ऐसा करे तो उसकी सराहना की जाती है. ये सोच जब तक खत्म नहीं होगी, तब तक तरक्की नहीं होगी.
सानिया की इस सोच को पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनौशी अशरफ भी सपोर्ट करती हैं. उन्होंने कमेंट कर तारीफ की और सानिया को हीरो बताया.
अनौशी पाकिस्तान की फेमस वीजे और एक्ट्रेस हैं. वो अपने बेबाक राय के लिए जानी जाती है. वो कई बार भारतीय आर्टिस्ट का भी समर्थन कर चुकी हैं.