14 April, 2023 PC: Instagarm 

91 हजार के जूते, 30 हजार के सनग्लासेस, बिग बॉस विनर को सानिया मिर्जा ने दिए कीमती तोहफे

स्टैन को सानिया ने दिया महंगा तोहफा 

बिग बॉस 16 जीतने के बाद एमसी स्टैन किसी ना किसी वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. 


 इस बार रैपर एमसी स्टैन की बातें उन्हें मिले महंगे तोहफे की वजह से हो रही है. ये कीमती तोहफा उन्हें पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने दिया है. 


हां... हां... बिल्कुल सही पढ़ा है आपने. सानिया मिर्जा ने स्टैन को एक महंगा गिफ्ट देकर उनका दिल खुश कर दिया है. 


रैपर ने इंस्टाग्राम पर फैंस संग तोहफे की झलक शेयर करते हुए सानिया मिर्जा को थैंक्यू भी कहा है. अब मुद्दे पर आते हैं और जानते हैं कि सानिया ने स्टैन को आखिर दिया क्या है. 


असल में पिछले महीने सानिया मिर्जा ने हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में अपना आखिरी मैच खेला था. इस मैच में एमसी स्टैन परफॉर्म करने पहुंचे थे. 


स्टैन की परफॉर्मेंस पर सानिया ने उनकी काफी तारीफ की. इसके बाद उन्हें तोहफे में 91 हजार रुपये के जूते और 30 हजार रुपये के महंगे सनग्लासेस भी दिए. 



पूर्व टेनिस प्लेयर से महंगे जूते और सनग्लासेस मिलने के बाद स्टैन ने इंस्टाग्राम पर शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'तेरा घर जाइगा इसमें', अप्पा. धन्यवाद'



बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद फराह खान  ने अपने घर पर शो के सभी कंटेंस्टेंट के लिए पार्टी रखी थी. 



फराह खान और सानिया मिर्जा अच्छे दोस्त हैं. इसलिए सानिया भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं, जहां उनकी मुलाकात एमसी स्टैन से भी हुई. 



एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है. वो पुणे की बस्ती के रहने वाले हैं, जिन्होंने 12 साल की उम्र में कव्वाली गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी. 



बिग बॉस 16 में स्टैन के वन लाइनर काफी फेमस हुए थे.  'तेरा घर जाइगा इसमें' भी पॉपुलर वनलाइनर में से एक है. 



ये लाइन उन्होंने उस वक्त इस्तेमाल की थी, जब टीना दत्ता ने उनकी महंगी ज्वैलरी पर कमेंट किया था.