परिणीति की शादी में टूटा सानिया मिर्जा का दिल, शेयर की अजीब पोस्ट, सब ठीक तो है?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

24 सितंबर 2023

बेस्टफ्रेंड परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शरीक होने के लिए टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा उदयपुर पहुंचीं. साथ में बहन अनम मिर्जा को भी स्पॉट किया गया.

सानिया ने शेयर की पोस्ट

सानिया ने परिणीति की शादी में मल्टीकलर शरारा पहना था, जिसकी कीमत एक लाख 8 हजार रुपये बताई जा रही है. 

इसी के साथ सानिया ने इंस्टाग्राम पर एक अजीब पोस्ट शेयर की है, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान हो रहा है. 

सानिया ने एक बेहद ही अजीब बात लिखी है. उन्होंने लिखा- इस साल मैं खुद के टूटे हुए वर्जन से मिली.

"जो टूटा हुआ तो था, पर शायद सबसे ज्यादा मजबूत था." सानिया कहीं न कहीं शायद अपने तलाक की बात की ओर इशारा कर रही हैं.

हालांकि, सानिया ने खुद तलाक के बारे में अबतक कोई बात नहीं की है. पर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि शोएब से सानिया अलग हो चुकी हैं. 

बता दें कि शोएब और सानिया की शादी साल 2010 में हुई थी. इनका एक बेटा है. शादी के 12 साल बाद दोनों अलग हुए हैं!

बता दें कि सानिया मिर्जा टेनिस प्लेयर हैं. इन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है.