परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग 24 सितंबर को सात फेरे लिए. एक्ट्रेस दिल्ली में हैं और जल्द ही दोनों का मुंबई में रिसेप्शन होने वाला है.
इंडस्ट्री में परिणीति चोपड़ा, कोरियोग्राफर फराह खान और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा बेस्टफ्रेंड्स हैं.
सानिया, परिणीति की शादी में गई थीं. जबकि, फराह नहीं जा पाई थीं. सोशल मीडिया पर सानिया ने एक फोटो शेयर की है.
इस फोटो में सानिया अपने बेस्टफ्रेंड और नई नवेली दुल्हन को शादी की बधाई देती नजर आ रही हैं.
यह फोटो रात की रिसेप्शन पार्टी की है. पिंक साड़ी में परिणीति बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
पर सानिया इस फोटो के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. यूजर्स का कहना है कि शादी हुए 3 दिन हो गए, अब बधाई दे रही हो.
कुछ यूजर्स ने लिखा- क्या दिखावा कर रही हो. तुम तो शादी में गई थीं. फिर अब क्यों फोटो शेयर कर रहीं.