14 JULY 2025
PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram
एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पावरफुल कपल हैं. मगर बीते दिनों दोनों के तलाक की खबरें चर्चा में रहीं.
PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram
हालांकि, संग्राम ने बाद में एक बयान जारी करके ये साफ किया कि उनका पत्नी से तलाक नहीं हो रहा है. दोनों एक दूसरे के साथ ही हैं.
PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram
अब न्यूज 18 संग बातचीत में संग्राम ने बताया है कि तलाक की अफवाहों से उनके परिवार पर कितना नेगेटिव असर पड़ा है.
PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram
संग्राम बोले- हमारी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन ही हमारे तलाक की फेक खबरें वायरल हो गईं. हमें परिवारवालों, रिश्तेदारों और मीडिया से मैसेज आने लगे. सभी लोग परेशन हो गए.
PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram
'हम सोच में पड़ गए कि ऐसे में क्या करें. फिर मैंने बयान जारी करके इन अफवाहों का सच बताने का फैसला किया. मैंने जब एनिवर्सरी पर तस्वीरें शेयर कीं, तब जाकर ये अफवाहें थमीं.'
PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram
'लेकिन ये सब बहुत गलत था. मुझे समझ नहीं आता कि हम से कंफर्म किए बिना ही लोग खुद को सबकुछ क्यों मानने लगते हैं. इन अफवाहों से मेरे परिवार पर असर पड़ा है.'
PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram
तलाक की वायरल खबरों से उनपर कितना असर पड़ा? इसपर संग्राम बोले- 10-12 साल पहले तक इन खबरों का मुझपर असर पड़ता था. एक सिंगल कमेंट से भी मुझे दुख होता था. लेकिन अब मैं मोटी चमड़ी का हो गया हूं.
PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram
'अब हमने लोगों की बातों से परेशान न होने का फैसला किया है. लोगों को नेगेटिव हेडलाइन्स पढ़ने में मजा आता है. लेकिन पायल जी पर असर पड़ता है. वो जरूरत से ज्यादा सोचती हैं और फिर भड़क जाती हैं.'
PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram
संग्राम ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि वो पत्नी पायल संग ज्यादा रोमांटिक या वेकेशन की तस्वीरें शेयर नहीं करते, शायद इसलिए उनके तलाक की खबरें उड़ी होंगी.
PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram
बता दें कि संग्राम सिंह ने सालों की डेटिंग के बाद साल 2022 में एक्ट्रेस पायल रोहतगी संग शादी रचाई थी. दोनों साथ में खुश हैं और अब बेबी प्लानिंग कर रहे है.
PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram