9 July 2025
Credit: Payal Rohatgi Instagram
सेलेब्रिटी कपल पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी में खटपट की खबरें तेज हैं. 3 साल बाद उनका रिश्ता टूटने के कयास हैं.
Credit: Payal Rohatgi Instagram
जबसे पायल ने संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से बतौर डायरेक्टर अपनी पोस्ट से इस्तीफा दिया है, पति संग उनके तलाक की खबरों को हवा मिली है.
Credit: Payal Rohatgi Instagram
अब संग्राम सिंह ने तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो पत्नी से तलाक नहीं लेने जा रहे हैं.
Credit: Payal Rohatgi Instagram
9 जुलाई 2022 को उनकी धूमधाम से शादी हुई थी. शादी की तीसरी सालगिरह के दिन संग्राम ने क्लियर किया कि उनका और पायल का तलाक नहीं होने वाला है.
Credit: Payal Rohatgi Instagram
संग्राम ने बयान जारी कर कहा, हमारे बीच तलाक की कोई बात दूर-दूर तक नही है. हम 14 साल से साथ हैं और हमेशा रहेंगे. मैं अपना सारा फोकस अच्छे काम को करने में रखता हूं.
Credit: Payal Rohatgi Instagram
''पायल संग तलाक की बातों पर मैं ध्यान नही देता. मैं उनसे भी गुजारिश करूंगा कि कृपा करके ऐसी कोई अफवाह न फैलाएं''. संग्राम ने पायल के रिजाइन करने पर भी रिएक्ट किया.
Credit: Payal Rohatgi Instagram
चैरिटेबल फाउंडेशन से पायल के इस्तीफे पर संग्राम ने कहा- ये पायल जी का फैसला है. मैं उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं. हम दोनों का काम करने का तरीका अलग है.
Credit: Payal Rohatgi Instagram
ऐसे में पायल जी ने जो सोचा होगा वो अपने हिसाब से बेहतर ही होगा. मैं उन पर कोई रोक-टोक नहीं करता. वो अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. यहां कोई गलत नहीं है. हर इंसान अलग है.
Credit: Payal Rohatgi Instagram
पायल के इस्तीफा देने के बाद चैरिटेबल फाउंडेशन में संग्राम सिंह की बड़ी बहन सुनीता कुमारी सिंह नई डायरेक्टर होंगी. वो संग्राम सिंह के साथ मिलकर इस फॉउंडेशन के लिए काम करेंगी.
Credit: Payal Rohatgi Instagram