17 JULY 2025
Photo: instagram @payalrohatgi
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी में खटपट की खबरें लाइमलाइट में हैं. लेकिन इनमें कितना सच है, संग्राम ने इसका खुलासा किया है.
Photo: instagram @payalrohatgi
कपल की शादी को 3 साल हो चुके हैं. उनके बीच के झगड़े कई बार पब्लिक हुए हैं. मगर संग्राम का कहना है वे तलाक नहीं लेने वाले हैं.
Photo: instagram @payalrohatgi
अब जूम संग बातचीत में संग्राम ने एक बार फिर तलाक की खबरों का खंडन किया है. अपने चैरिटेबल फाउंडेशन से पत्नी के इस्तीफा देने पर भी रिएक्ट किया.
Photo: instagram @payalrohatgi
संग्राम कहते हैं- पायल का नेचर थोड़ा अलग है. वो थोड़ा पर्टिकुलर हैं. मुझे अगर कुछ पता चले कि बेवकूफ बन रहा है या बन रही है. मैं हंस देता हूं और सोचता हूं बनने दो अगर वो खुश है.
Photo: instagram @payalrohatgi
पायल ने बोला कि ये प्रोफेशनल नहीं है और मुझे स्टार्टअप पर फोकस करना है. रिजाइन करना है. मैंने कहा- कर सकते हो, आपका फैसला है.
Photo: instagram @payalrohatgi
फिर उसने रिजाइन किया और उनका नेचर मुझसे थोड़ा अलग है. उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था. जिस दिन एनिवर्सरी थी, उसी रात मैंने उनका रिजाइन वाला पोस्ट देखा था.
Photo: instagram @payalrohatgi
घरवाले और दोस्तों को पता नहीं कि मीडिया कैसे चलती है. फिर मैंने सोशल मीडिया पर अपनी और पायल की फोटो पोस्ट की, तब सब ठीक हुआ.
Photo: instagram @payalrohatgi
संग्राम ने माना पायल जैसी हैं उन्होंने वैसे ही कुबूल किया है. वो कहते हैं- तलाक तो एक मिनट में कर लोगे, लेकिन सही ताकत निभाने में है, छोड़कर जाने में नहीं.
Photo: instagram @payalrohatgi
मैं युवाओं को बोलना चाहूंगा कि धैर्य रखना पड़ेगा. पायल जी वीडियो बनाते हैं. काफी कुछ चीजें करते हैं. रिकॉर्डिंग डाल देते हैं. मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो खुश हैं.
Photo: instagram @sangramsingh_wrestler