24 April, 2023 Photos: Instagram

सलमान को Ex गर्लफेंड ने मारा पंच! कैमरे पर दिखी क्यूट बॉन्डिंग, फैंस बोले- पहला प्यार

सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स के साथ  अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. संगीता बिजलानी संग उनका बॉन्ड कई बार दिखा है.

सलमान-संगीता की बॉन्डिंग

ईद पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें संगीता सलमान की क्यूट केमिस्ट्री दिखती है.

संगीता कभी सलमान खान को गाल पर पंच मारती हैं. तो कभी उन्हें मजाक में कंधे पर मारती हैं. 

वीडियो में दोनों हंस रहे हैं. सलमान खान मस्ती के मूड में नजर आते हैं. ऐसा लगता है वे संगीता की टांग खिंचाई कर रहे हैं.

वीडियो देख लगता है सलमान किसी बात पर संगीता को चिढ़ा रहे हैं. दबंग खान कुछ बोलते हैं फिर जोर से हंसने लगते हैं.

सलमान और संगीता का ये वीडियो देख फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. यूजर्स ने पहला प्यार, पहला प्यार पहला ही होता है जैसे कमेंट्स किए हैं.

दोनों की दमदार बॉन्डिंग पिछले साल एक्टर के बर्थडे बैश में भी दिखी थी. पार्टी से बाहर आते वक्त सलमान ने संगीता को माथे पर किस किया था.

संगीता को किस करते हुए सलमान की ये तस्वीरें वायरल हुई थीं. दोनों 90s में रिलेशनशिप में थे.

उनकी सगाई-शादी होने की खबरें थीं. लेकिन ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका और उनका ब्रेकअप हो गया था.

आज सालों बाद उनके रिश्ते में कोई कड़वाहट नहीं है. दोनों अच्छे दोस्त हैं. सलमान के फैमिली फंक्शंस में संगीता अक्सर नजर आती हैं.