दबंग 2, हीरोपंती जैसी फिल्मों में दिखीं एक्ट्रेस संदीपा धर 30 साल बाद अपने घर लौटी हैं. वो कश्मीरी पंडित हैं. 3 दशक बाद वो कश्मीर में अपने घर गईं.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अपने घर की झलक दिखाई. सालों बाद यहां आकर संदीपा इमोशनल हो गईं.
सालों पहले जब उन्हें कश्मीर में अपने घर को छोड़ना पड़ा था तब वो 2 साल की थीं. 30 साल में उन्होंने पहली बार अपना घर देखा है.
वीडियो में वो इमोशनल हो गईं. संदीपा ने बागान दिखाया, पेड़ पर लगा सेब खाया. अपने घर की खिड़की पर खड़े होकर पोज दिया.
पोस्ट में संदीपा ने लिखा- जब कश्मीर से हिंदू पंडितों का पलायन हो रहा था, तब उनकी फैमिली ने रातोरात सारा सामान 1 सूटकेस में पैक किया और भाग गए थे.
एक्ट्रेस ने उम्मीद जताई कि अब उन्हें अपना घर छोड़कर ना भागना पड़े. कश्मीर विजिट उनका अपने पेरेंट्स को एनिवर्सरी गिफ्ट था.
संदीपा ने कश्मीर में परिवार संग शानदार वक्त बिताया. शिकारा में बैठकर खूबसूरत नजारे देखे. ट्रिप के वीडियो उन्होंने इंस्टा पर शेयर किए हैं.
एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके पेरेंट्स के लिए घर छोड़कर भागना और दूसरी जगह पर सेटल होना काफी मुश्किल था.