बोटॉक्स करवाने से डरी एक्ट्रेस, नहीं छिपाना चाहती उम्र, बोली- बतौर महिला मैं...

22 Mar 2025

Credit: Sandeepa Dhar

'प्यार का प्रोफेसर' एक्ट्रेस संदीपा धर स्क्रीन पर कम ही नजर आती हैं. पर फैन्स के बीच अपनी फोटोज को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. 

संदीपा का खुलासा

संदीपा ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स की ये बात अच्छी नहीं लगती कि वो सामने आकर बोटॉक्स के बारे में बात कर रहे हैं. 

बॉलीवुड सेलेब्स जिस तरह से सर्जरी और बोटॉक्स को नॉर्मल करने की कोशिश कर रहे हैं, ये गलत है. संदीपा के लिए ये बड़ी बात है.

TellyChakkar संग बातचीत में संदीपा ने कहा- उम्र मायने नहीं रखती. पर इंडस्ट्री में आपको हर पल ये बताया जाता है कि एक एक्ट्रेस की शेल्फ लाइफ कम होती है. 

"आपकी उम्र बढ़ती है, फेस पर फाइन लाइन्स आती हैं, इस बात को लेकर कई लोग आपको ताने देते हैं. आपको बार-बार यहां बताया जाता है कि आपकी उम्र बढ़ रही है, आपको एक तरह से दिखना है."

"जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, मेरे फेस पर फाइन लाइन्स आ रही हैं. हर फाइन लाइन के पीछे एक स्टोरी है. मुझे न तो सर्जरी करवानी है और न ही इंजेक्शन्स लेने हैं."

"मैं 21 साल की नहीं हूं और न ही मुझे ये सब करवाकर 21 साल का दिखना है. कितने लोग बोटॉक्स के दौरान ऑपरेशन टेबल पर दम तोड़ रहे हैं. सर्जरी बहुत रिस्की होती हैं."