मरी हुई मछली को करना था Kiss, शॉट देने में पाक एक्ट्रेस ने की उल्ट‍ियां, ऐसे पूरा हुआ सीन

15 Feb 2024

Credit: Social Media

एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' का जादू थिएटर्स में थमने का नाम नहीं ले रहा है.

'सनम तेरी कसम' का धमाका

9 सालों के बाद थिएटर्स में री-रिलीज हुई इस फिल्म ने सभी को चौंका दिया है. हर तरफ सिर्फ इस फिल्म की तारीफ हो रही है जिससे इसके मेकर्स काफी खुश हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर्स विनय सप्रू और राधिका राव ने फिल्म की सक्सेस और इससे जुड़े कुछ किस्सों को शेयर किया. 

डायरेक्टर ने फिल्म का गाना 'खींच मेरी फोटो' का एक अनसुना किस्सा सुनाया जिसकी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस मावरा होकेन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

उन्होंने बताया, 'गाने के अंदर मावरा असली मरी हुई मछली को किस करती हैं. वो शॉट के बीच उलटी करके आती थीं. पूरा दिन वो उलटी करती थीं और फिर गाना शूट करती थीं.'

'उनकी पूरी बॉडी से मछली की बदबू आती थी. लेकिन क्या लड़की है वो. उस जैसी आर्टिस्ट को मेरा सलाम है. उनकी जगह कोई और होता तो वो गाना करने से मना कर देता.'

डायरेक्टर ने आगे कहा, 'लेकिन मावरा ने कहा नहीं मैं करूंगी, हमारी छोटी सी पिक्चर है. वो लड़की हर 10 मिनट में उलटी करती थी. हमें कभी नहीं बताया. हमें उस दिन बाद में इसका पता चला.'

मावरा होकेन और हर्षवर्धन की कैमिस्ट्री इस फिल्म का प्लस पॉइंट बनकर सामने आई है. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब 9 सालों के बाद अपने सभी पुराने रिकॉर्ड्स भी तोड़ डाले हैं.