5 Feb 2025
Credit: Mawra Hussain
फिल्म 'सनम तेरी कसम' फेम मावरा हुसैन ने गुपचुप शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शौहर संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
मावरा के ब्राइडल लुक की बात करें तो वो उन्होंने काफी सिम्पल रखा. लाइट ग्रे लहंगा और चोली उन्होंने पहनी थी, जिसपर गोल्डन बारीक काम हुआ था.
बॉर्डर पर पर्पल और पिंक कलर का डिजाइन बना था. चूड़ी और माथा पट्टी से लुक कम्प्लीट किया था. मैचिंग दुपट्टा सिर पर लिया हुआ था.
वहीं, मावरा के शौहर ने ब्लैक पठानी कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था. दोनों ही किसी महल में नजर आए. सनसेट के टाइम फोटोशूट करवाया.
बता दें कि मावरा, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. हर्षवर्धन राणे के साथ ये 'सनम तेरी कसम' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
इस फिल्म की चर्चा दर्शकों के बीच में काफी हुई थी. 7 फरवरी को इसे थिएटर्स में री-रिलीज भी किया जा रहा है. चर्चा है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने वाला है.