19 AUG 2025
Photo: Instagram @sanakhan00
'बिग बॉस ओटीटी' फेम सना सुल्तान ने नवंबर 2024 में बॉयफ्रेंड मोहम्मद वाजिद से सादगी से शादी रचाई थी. सना ने मदीना में निकाह किया था और फिर मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी.
Photo: Instagram @sanakhan00
अब सना ने अपनी लव स्टोरी बताई है. उन्होंने बताया कि शादी से पहले उन्होंने पति वाजिद को डेट नहीं किया था, बल्कि वाजिद ने उन्हें सीधा शादी के लिए प्रपोज किया था.
Photo: Instagram @sanakhan00
इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में सना ने कहा- वाजिद ने मुझसे सीधे पूछ लिया था कि क्या आप मुझसे निकाह करेंगी?
Photo: Instagram @sanakhan00
'मैंने सोचा आज के टाइम पर डायरेक्टली निकाह के लिए कौन पूछता है? लोग तो पहले डेट के लिए पूछते हैं.'
Photo: Instagram @sanakhan00
'पहले तो मुझे यही लगा कि ये कितना बड़ा ग्रीन फ्लैग है. इसकी नीयत ही निकाह की है. दूसरी चीज ये थी कि मैंने उनको बोल दिया था कि आजकल जैसे रिश्ते चलते हैं, मैं उसमें यकीन नहीं करती हूं.'
Photo: Instagram @sanakhan00
'मैं बहुत पुराने ख्यालातों की हूं. मैं डेट नहीं करना चाहती. इसपर फिर वाजिद ने कहा था कि मुझे डेटिंग चाहिए भी नहीं... मैंने कहा कि फिर हमारे बीच वो सारी चीजें भी नहीं होंगी, तो उन्होंने कहा मुझे वो भी नहीं चाहिए.
Photo: Instagram @sanakhan00
वाजिद ने बोला था- मैं अगर निकाह के लिए बोल रहा हूं तो मेरा इरादा काफी नेक और साफ है. मुझे फिजिकल रिलेशनशिप नहीं चाहिए. आप चाहे तो मुझे खुद को छूने भी मत देना.'
Photo: Instagram @sanakhan00
'मैंने फिर उन्हें डेढ़ साल तक परखा. फिर भी उन्होंने मुझे कभी किसी चीज के लिए नहीं कहा. '
Photo: Instagram @sanakhan00
बता दें कि सना सुल्तान की शादी को 9 महीने हो गए हैं. वो पति संग खुशहाल लाइफ जी रही हैं. शादी के बाद दोनों अक्सर रोमांटिक पोस्ट शेयर कर फैंस को इंप्रेस करते हैं.
Photo: Instagram @sanakhan00